रेवाड़ी. रविवार को रेलवे पुलिस फोर्स ने चंडीगढ़-बांद्रा एक्सप्रेस ट्रेन में बिना लाइसेंस व टिकट के सामान बेचने वाले 8 वेंडर गिरफ्तार किए है। उनके खिलाफ रेलवे पुलिस ने अलग-अलग धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। दरअसल, आरपीएफ को सूचना मिली थी कि रेवाड़ी-गुरुग्राम के बीच चंडीगढ़ एक्सपे्रस ट्रेन में कुछ वेंडर बिना लाइसेंस व टिकट के सामान बेचते हैं। रविवार दोपहर यह ट्रेन जैसे ही रेवाड़ी स्टेशन पर पहुंची तो आरपीएफ एसएचओ लक्ष्मणसिंह गौड़ व उनकी टीम ने ट्रेन में सवार आठ वेंडरों को पकड़ लिया। उसके बाद उन्हें हिरासत में लिया गया। पूछताछ में सामने आया कि सभी पिछले कुछ माह से इसी ट्रेन में खाने-पीने का सामान बेच रहे थे। रेलवे पुलिस ने उनके खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।